कौशल विकास में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिलेंगे मुख्यमंत्री कौशल उत्कृष्टता पुरस्कार
उज्जैन । कौशल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शासकीय सेवकों को मुख्यमंत्री कौशल उत्कृष्टता पुरस्कारों से नवाजा जायेगा। राज्य, संभाग व जिला स्तरीय श्रेणियों में कुल 101 पुरस्कार दिए जायेंगे। इन पुरस्कारों से राज्य स्तरीय शासकीय सेवक के साथ-साथ कमिश्नर, कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, संयुक्त संचालक कौशल विकास, नोडल प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रशिक्षण अधिकारी और कौशल विभाग का स्टाफ पुरस्कृत होंगे।
इस पुरस्कार योजना का उद्देश्य कौशल विकास योजनाओं के गुणात्मक एवं सकारात्मक परिणाम में वृद्धि के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना है। मुख्य रूप से "रोजगार की पढ़ाई-चलें आई.टी.आई.", मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन एवं कौशल्या योजना के क्रियान्वयन और युवाओं के प्लेसमेंट के लिए बेहतर कार्य करना चयन के मुख्य आधार होंगे।
पुरस्कार के लिये नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। विभाग की वेबसाइट mpskill.gov.in पर आवेदन करना होगा। नामांकन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होगी और 10 जुलाई तक नामांकन किए जा सकेंगे। पुरस्कार प्रति वर्ष विश्व युवा कौशल दिवस पर 15 जुलाई को मुख्यमंत्री द्वारा दिये जायेंगे। चयन प्रक्रिया में तीन चरण होंगे। तीसरे चरण में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा की अध्यक्षता में गठित समिति नामांकितों को समिति के समक्ष प्रस्तुतीकरण देने के लिए बुलायेगी। इसके बाद पुरस्कार के लिए चयन किया जायेगा।