top header advertisement
Home - उज्जैन << परिसमापक को राशि वितरण, अकाउंटपेयी चेक से करने की अनुमति

परिसमापक को राशि वितरण, अकाउंटपेयी चेक से करने की अनुमति


 

      उज्जैन । उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं डॉ.मनोज जायसवाल द्वारा प्रियदर्शिनी सहकारी पेढ़ी मर्यादित उज्जैन के परिसमापक को पत्र जारी कर अनुमति प्रदान की गई है कि व्यक्तिगत बचत खाताधारकों एवं मियादी अमानतदारों को 30+10 (40 प्रतिशत) राशि अकाउंटपेयी चेक से वितरण करें।

उल्लेखनीय है कि परिसमापक द्वारा प्रियदर्शिनी सहकारी पेढ़ी मर्यादित उज्जैन के अमानतदारों को अभी तक भुगतान की जा चुकी अमानत राशि को देखते हुए तथा संस्था के पास उपलब्ध तरल पूंजी के आधार पर संस्था के ठहराव प्रस्ताव अनुसार व्यक्तिगत सदस्यों को मूल राशि का 40 प्रतिशत का भुगतान सम्बन्धित के मूल दस्तावेज अवलोकन एवं आवेदन प्राप्त करने के पश्चात अकाउंटपेयी चेक के माध्यम से करने की स्वीकृति चाही गई थी।

Leave a reply