जनजागृति अभियान के तहत लोगों को 7 दिनों तक बताए तम्बाकू के नुकसान, अभियान का समापन आज
प्लीज पिताजी मेरे भविष्य के लिए धूम्रपान मत कीजिये
उज्जैन। तम्बाकू के दुष्प्रभाव से दूर रखने के लिए अखिल विश्व गायत्री शाखा द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई के उपलक्ष्य में जनजागृति के लिए पूरे एक सप्ताह तक अभियान चलाया जा गया। जिसमें फिल्म प्रदर्शन कर, रैली तथा प्रश्नोत्तरि के माध्यम से तंबाकू के दुष्प्रभाव से परिचित कराया गया। आज टाॅवर चैराहे पर जनजागृति शिविर लगाया जाएगा।
प्रचार प्रसार सेवक देवेन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार 25 मई से गायत्री शक्तिपीठ से प्रारंभ हुए अभियान के अंतर्गत 26 को मालनबासा, 27 को एकता नगर, 28 को बागपुरा तथा 29 को सार्थक नगर में, 30 मई को शांतिनगर नीलगंगा में जनजागृति अभियान चलाया तथा आज 31 मई को टावर चैराहे पर जनजागृति शिविर लगाया जाएगा तथा सप्ताह भर से चल रहे अभियान का समापन होगा। तम्बाकू के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई। कैसे छूटे नशा के लिए जनजागृति अभियान के तहत फिल्म प्रदर्शन, रैली, प्रश्नोत्तरी, और संकल्प पत्र भराए जा रहे हैं। पिताजी मेरे भविष्य के लिए मत पीजिये, धूम्रपान से होगा जीवन नाश जैसे स्लोगनों को छोटी फिल्मों में चरितार्थ करके दिखाया गया। अगला चरण 21 जून 2017 से आरंभ किया जाएगा, जिसमें योग द्वारा व्यसन उन्मूसन के उपाय बताए जाएगें।