वर्ष भर के सेवा कार्यों का शुभारंभ आज सम्मान समारोह के साथ
उज्जैन। जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में डायबिटिक केयर ग्रुप के सफलता पूर्वक वर्षभर में 12 शिविर संपन्न होने व 31 मई से अगले वर्ष के शिविर के शुभारंभ एवं सम्मान समारोह का आयोजन आज प्रातः 9.15 बजे सूरजनगर स्थित आरोग्यम आॅनलाईन ईसीजी सेंटर पर किया जाएगा। महेन्द्र नाहर के अनुसार इस अवसर पर आरोग्यम आॅनलाईन ईसीजी सेंटर पर प्रति सोमवार और गुरूवार को विभिन्न प्रोफाईल जांचों के कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ होने जा रहा है। जहां विभिन्न प्रकार की प्रोफाईल जांचे विश्वसनीय लैब थायरोकेयर (मुंबई) द्वारा रियायती दरों पर उपलब्ध रहेंगी।