top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त एवं विधायकों द्वारा रामघाट का निरीक्षण

संभागायुक्त एवं विधायकों द्वारा रामघाट का निरीक्षण


 

शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री आयेंगे

      उज्जैन । गंगा दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में शिप्रा तीर्थ परिक्रमा 3 एवं 4 जून को आयोजित होगी। यात्रा का समापन 4 जून को होगा। इस अवसर पर रामघाट पर विशाल जल सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इसमें उज्जैन जनपद के शिप्रा तट के ग्रामों के एवं अन्य श्रद्धालु यात्री के अलावा महिदपुर एवं घट्टिया से भी शिप्रा तट के किसान एवं आमजन शामिल होंगे।

      चार जून को आयोजित होने वाले जल सम्मेलन की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिये संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री बहादुरसिंह चौहान, प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा एवं अन्य अधिकारी आज शाम रामघाट पहुंचे। संभागायुक्त एवं विधायकगणों ने स्टेज का स्थान, रामघाट एवं दत्त अखाड़ा तरफ श्रद्धालुओं के बैठने के स्थान एवं अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा कर कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया। निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ.मोहन यादव ने बताया कि 4 जून को महिदपुर से आने वाली जल यात्रा, जिसका नेतृत्व महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान करेंगे, सान्दीपनि आश्रम के निकट उज्जैन शहर एवं उज्जैन जनपद के ग्रामीणों के यात्री दल के साथ शामिल होकर भर्तृहरि गुफा, ऋणमुक्तेश्वर, चक्रतीर्थ, दानीगेट, ढाबा रोड होते हुए रामघाट पहुंचेगी। इस विशाल शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दानीगेट से शामिल होकर रामघाट पहुंचेंगे। शाम 6.30 बजे शिप्रा-गंगा पूजन कर चुनरी अर्पण की जायेगी। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, संयुक्त आयुक्त विकास श्री प्रतीक सोनवलकर, एएसपी श्री नीरज पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

रामघाट की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण हों

      निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने निर्देश दिये हैं कि 3 एवं 4 जून के कार्यक्रम के लिये परिक्रमा मार्ग की सफाई, रामघाट, दत्त अखाड़ा, गुरूनानक घाट, राणौजी की छत्री, घाटों व मन्दिरों पर विद्युत साज-सज्जा आदि के कार्य समय पूर्व पूर्ण कर लिये जायें। पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा ने रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा के आगमन एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिये आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था तथा बैरिकेटिंग लगाने के निर्देश अपने अधीनस्थों को दिये हैं।

शिप्रा तीर्थ परिक्रमा मार्ग प्रथम दिवस 3 जून सोमवार

यात्रा प्रात: 8 बजे से रामघाट से प्रारम्भ होगी, जो रामघाट से नृसिंह घाट, आनन्देश्वर मन्दिर, जगदीश मन्दिर, गऊघाट, जन्तर मन्तर, वरूणेश्वर महादेव से इन्दौर रोड, सीएचएल अस्पताल, प्रशान्तिधाम, सांई मन्दिर, गुरूकुल त्रिवेणी पर पहुंचेगी। यहां 12 बजे भोजन विश्राम हेतु पड़ाव किया जायेगा। विश्राम उपरान्त यात्रा 3 बजे गुरूकुल त्रिवेणी से प्रस्थान कर नवग्रह शनि मन्दिर, गोठड़ा, सिकन्दरी, दाऊदखेड़ी, चांदमुख, चिन्तामन, मंगरोला फंटा, लाल पुल होते हुए भूखी माता मन्दिर होकर गुरूनानकदेव घाट से दत्त अखाड़ा पर पहुंचेगी और यहीं रात्रि विश्राम कर पड़ाव करेगी।

द्वितीय दिवस 4 जून मंगलवार

प्रात: 7.30 पर यात्रा दत्त अखाड़ा से प्रस्थान कर रणजीत हनुमान, कालभैरव, भैरवगढ़, सिद्धनाथ, अंगारेश्वर, कमेड़, मंगलनाथ, सान्दीपनि आश्रम, राम मन्दिर होकर गढ़कालिका पहुंचेगी। यहां दोपहर में भोजन कर विश्राम करेगी। विश्राम उपरान्त अपराह्न 3 बजे भर्तहरि गुफा, ऋणमुक्तेश्वर, दुर्गादास राठौर की छत्री, चक्रतीर्थ, दानीगेट, ढाबा रोड, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल मन्दिर, बड़ा गणेश मन्दिर, सिद्ध शक्तिपीठ हरसिद्धि मन्दिर होते हुए रामघाट पहुंचेगी। शाम 6.30 बजे शिप्रा गंगा पूजन चुनरी अर्पण के साथ भजन सन्ध्या से कार्यक्रम का समापन होगा।

Leave a reply