प्रदेश में 192 शासकीय संस्कृत शालाएँ
उज्जैन । स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश के विभिन्न स्थान पर 192 शासकीय संस्कृत शालाएँ संचालित की जा रही हैं। प्रत्येक संस्कृत शाला को आकस्मिक-निधि के रूप में 5000 रुपये की राशि उपलब्ध करवायी गयी है। इन शालाओं में करीब 7500 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।