top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में तकनीकी विश्वविद्यालय खोला जायेगा

उज्जैन में तकनीकी विश्वविद्यालय खोला जायेगा


 

उज्जैन । तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने भोपाल में कहा है कि प्रदेश के युवाओं के कौशल उन्नयन के लिये आधुनिक आईटीआई शुरू किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा दो वर्ष का आईटीआई कोर्स करने पर उसे अगली दो कक्षा के समकक्ष माना जायेगा। उन्होंने आईटीआई में कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने वालों को लेपटॉप दिये जाने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जिसने बेटियों को प्रशिक्षण देकर मोटर-साइकिल मैकेनिक बनाया है। श्री जोशी ने कहा कि 10 स्थानों पर उत्कृष्ट आईटीआई खोले जायेंगे। रीवा, जबलपुर और उज्जैन में तकनीकी विश्वविद्यालय खोले जायेंगे। भोपाल में 'ग्लोबल स्किल पार्क' खोला जा रहा है।

Leave a reply