महाकाल मंदिर में शीघ्र दर्शन करने की संख्या में वृद्धि
उज्जैन । उज्जैन में प्रतिदिन श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। बाहर से आने वाला श्रद्धालु शीघ्र दर्शन करने के लिए आतुर रहता है। शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। श्रद्धालु शीघ्र दर्शन के लिए स्वेच्छा से 250 रूपये की रसीद कटवाकर पुलिस चौकी से विश्रामधाम होते हुए चांदी द्वार से प्रवेश कर भगवान महाकाल के दर्शन करते है। कलकत्ता निवासी श्री विश्वजीत शर्मा, इन्दौर निवासी श्री तरंग वाधवानी, राजस्थान के बांरा निवासी श्री रविशंकर शास्त्री ने बताया कि उन्होंने समयाभाव के कारण स्वैच्छा से 250 रूपये की रसीद कटवाकर भगवान महाकाल के दर्शन किये हैं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस. रावत महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं में सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं। श्री रावत प्रतिदिन मंदिर एवं मंदिर परिसर में स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लेते है। व्यवस्थाओं के संबंध में प्रशासक ने रविवार 28 मई को डी.गेट व्ही.आई.पी. प्रवेश द्वार का जायजा लेने के लिए सत्कार कार्यालय में लगभग तीन-चार घंटे बैठकर निगरानी की। व्ही.आई.पी. गेट सें बिना रसीद कटाये कुछ श्रद्धालु प्रवेश कर रहे थे, तब से उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिये कि बगैर रसीद कटाये अंदर प्रवेश न दिया जाये। प्रशासक ने आम श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि जिस किसी भी श्रद्धालु को शीघ्र दर्शन करना हो तो वह 250 रूपये की रसीद कटवाकर भगवान महाकाल के दर्शन कर सकते है।
प्रशासक श्री रावत ने बताया कि, पुलिस चौकी के समीप शीघ्र दर्शन टिकिट काउन्टर से शुक्रवार 26 मई को 350 दर्शनार्थियों ने टिकिट लेकर दर्शन किये थे। इससे मंदिर समिति को 87 हजार 500 रूपये की आय हुई थी इसी प्रकार शनिवार 27 मई को 600 दर्शनाथियों ने 250 की रसीद कटवाकर भगवान महाकाल के दर्शन किये थे इस दिन 1 लाख 50 हजार रूपये की मंदिर समिति को आय हुई थी। रविवार 28 मई को 650 दर्शनार्थियों ने 250 की टिकिट लेकर दर्शन किये थे और इस दिन मंदिर समिति को 1 लाख 62 हजार 500 रूपये तथा 29 मई सोमवार को 500 दर्शनार्थियों ने 250 की टिकिट लेकर दर्शन किये थे। सोमवार के दिन मंदिर समिति को शीघ्र दर्शन की टिकिट से 1 लाख 25 हजार रूपये की आय हुई थी।