top header advertisement
Home - उज्जैन << जनसुनवाई में 127 आवेदनों पर सुनवाई की गई

जनसुनवाई में 127 आवेदनों पर सुनवाई की गई


 

      उज्जैन । जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को 127 आवेदनों पर सुनवाई की जाकर सम्बन्धित विभागों को निर्देश जारी किये गये। बृहस्पति भवन सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी तथा संयुक्त कलेक्टर श्री केके रावत ने जनसुनवाई की। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला स्तरीय जनसुनवाई में अधिकांश आवेदन भूमि सम्बन्धी प्राप्त हुए। इनके निराकरण हेतु सम्बन्धित एसडीएम और तहसीलदारों को दिशा-निर्देशित किया गया।

      जनसुनवाई में घट्टिया तहसील के ग्राम कमेड़ निवासी गब्बाजी पिता चुन्नीलाल ने आवेदन में कहा कि उनके रिश्तेदार जो बाहर से आये थे, उनको तथा एक अन्य व्यक्ति मांगीलाल को उनके द्वारा भूमि बेची गई थी, परन्तु रूपये मांगने पर गालियां देते हैं व धमकी देते हैं। आवेदक ने अपने रूपये दिलवाने के लिये आवेदन दिया। इस प्रकरण में सम्बन्धित विभाग की ओर आवेदन आवश्यक कार्यवाही के लिये प्रेषित किया गया। तहसील उज्जैन के ग्राम सिलोदामोरी निवासी उमरावसिंह ने आवेदन दिया कि उसकी कृषि भूमि की नपती नहीं की जा रही है। वर्षा निकट आ चुकी है। वर्षा में नपती नहीं हो पायेगी। अत: उसकी जमीन की नपती शीघ्र कराई जाये। तहसीलदार उज्जैन को इस सम्बन्ध में तत्काल गिरदावर को भेजकर नपती कराने के निर्देश अपर कलेक्टर द्वारा दिये गये।

उज्जैन के शान्ति पैलेस होटल के पीछे स्थित ग्राम जीवनखेड़ी के ग्रामीणों ने आवेदन दिया कि गांव के कुछ व्यक्तियों ने उनके घर के बाहर सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे आने-जाने का रास्ता बन्द हो गया है, अत्यन्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के इस आवेदन पर एसडीएम उज्जैन को अतिक्रमण हटवाने के लिये निर्देश दिये गये। ग्राम करोंदिया की शायरबाई तथा उसके पुत्र नागेश ने आवेदन दिया कि उनकी भूमि पर आने-जाने का परम्परागत रास्ता है, परन्तु पड़ौसी किसान उस रास्ते को फाड़कर खेत बनाते जा रहे हैं। अब वह रास्ता मात्र दो से तीन फीट का रह गया है। कुछ बोलने पर विवाद की स्थिति पैदा हो रही है। आवेदन में मांग की गई कि परम्परागत 50 फीट चौड़ा रास्ता यथावत रखवाया जाये। इस आवेदन पर तहसीलदार उज्जैन को मौके पर जांच करवाकर आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया।

तहसील तराना के ग्राम चिकली निवासी मांगीलाल पिता रामसिंह ने आवेदन दिया कि वह गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता है। राशन कार्ड भी बना हुआ है। उसके द्वारा प्रधानमंत्री आवास में मकान हेतु आवेदन दिया गया था। मकान के लिये सर्वे होकर अधिकार फोटो भी खिंचा गया। उसके बाद सरपंच द्वारा कहा गया था कि तुम्हे योजना का लाभ मिल जायेगा, परन्तु अब सरपंच कहते हैं कि लाभ नहीं मिलेगा। इस सम्बन्ध में सीईओ जिला पंचायत को जांच कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

इसी तरह मोहन बड़ोदिया निवासी मोहनसिंह पिता धूलसिंह ने आवेदन दिया कि उसको बीपीएल कार्ड, नलकूप योजना तथा शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाया जाये, क्योंकि उसकी आर्थिक स्थिति खराब है। सीईओ जिला पंचायत को आवेदन पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। बजरंग नगर उज्जैन निवासी रमेशचन्द्र पिता लालाराम ने आवेदन दिया कि उसके घर पर पड़ौसी द्वारा गोबर व कूड़ा डाला जाता है, जिससे परिजन बीमार हो रहे हैं, सर्प भी निकलते हैं, बच्चे भय के कारण सो नहीं पाते हैं। इस कारण उसको जयसिंहपुरा में किराये के मकान में रहना पड़ रहा है। पड़ौसी द्वारा उसके घर के आसपास डलवाये जाने वाले कूड़ा-करकट व गोबर को तत्काल हटवाया जाये। आवेदन पर नगर निगम उज्जैन को कार्यवाही के निर्देश जारी किये गये।

इसी प्रकार जनसुनवाई में सन्ध्या विश्वकर्मा निवासी साबूखेड़ी मक्सी रोड उज्जैन ने आवेदन दिया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यन्त खराब है। इस कारण उसकी आगे की पढ़ाई जारी नहीं रखी जा सकती, अत: उसको शिक्षा ऋण दिलवाया जाये। आवेदन पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

Leave a reply