top header advertisement
Home - उज्जैन << कौशल विकास योजना के अन्तर्गत छात्र पंजीयन करायें

कौशल विकास योजना के अन्तर्गत छात्र पंजीयन करायें


 

      उज्जैन । मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना के तहत ऐसे छात्र-छात्राओं को जो ड्रॉपआउट हैं अथवा 5वी तक शिक्षित हैं, कौशल विकास की विशेष ट्रेनिंग देने के लिये आईटीआई द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में शामिल होने के लिये छात्र अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।

      आईटीआई के प्राचार्य श्री सुनील ललावत ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन पंजीयन कराने के लिये छात्र कौशल विकास मिशन की वेब साइट की लिंक ssdm.mp.gov.in पर जाकर वेबपेज खोलें। इस वेबपेज पर केंडिडेट सेल्फ रजिस्ट्रेशन वाले कॉलम पर जाकर क्लिक करें, क्लिक करने पर पंजीयन फार्म खुलेगा। इस पंजीयन फार्म पर छात्र अपनी जानकारी भरना होगी एवं स्वयं के आधार कार्ड की जानकारी को दर्शाने प्रथम बॉक्स में आधार कार्ड की जानकारी भरेंगे। आधार नम्बर भरने के बाद आधार ई- केवाईसी ओटीपी बटन पर क्लिक करने पर आधार नम्बर से लिंक मोबाइल पर एक बार इस्तेमाल करने वाला पासवर्ड आयेगा। ओटीपी प्राप्त होने के बाद वेब साइट पर दर्शाये गये बॉक्स में इसको अंकित करना होगा। इससे आधार नम्बर का सत्यापन पूर्ण हो जायेगा। आधार नम्बर के सत्यापन के बाद पंजीकरण फार्म में फोटो के साथ दशाई गई आधार कार्ड से सम्बन्धित जानकारियां स्वत: यूआईडीएआई के सर्वर से अपडेट हो जायेंगी। इसके बाद अनिवार्य जानकारियां, जो कि + से चिन्हित हैं एवं अन्य जानकारियों को उम्मीदवार द्वारा भरा जायेगा और अन्त में समिट का बटन दबाकर पंजीयन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जायेगा। इस तरह से आसानी से छात्र अपना पंजीयन करा सकता है।

Leave a reply