top header advertisement
Home - उज्जैन << 16 जून से शालाओं में आयोजित होगा प्रवेशोत्सव

16 जून से शालाओं में आयोजित होगा प्रवेशोत्सव


 

      उज्जैन । शिक्षा सत्र 2017-18 के लिये 16 जून से संभाग की प्राथमिक शालाओं में प्रवेशोत्सव आयोजित किया जायेगा। इसके लिये स्कूल जाने से वंचित रहे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें स्कूल तक लाने का कार्य शिक्षा विभाग का अमला करेगा। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने संयुक्त संचालक शिक्षा को इस हेतु निर्देशित किया है कि वे 16 जून से प्रारम्भ होने वाले प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर अपने अधीनस्थ जिला अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करें। उन्होंने कहा है कि अभियान को गंभीरता से लेते हुए अधिक से अधिक संख्या में अप्रवेशित बच्चों को शालाओं में प्रवेश दिलवाया जाये। संभागायुक्त ने एक जुलाई को प्रारम्भ होने वाले सत्र में नये प्रवेशित होने वाले बच्चों का समारोहपूर्वक कक्षा में प्रवेश कराने का कहा है।

      संभागायुक्त ने इसी के साथ निर्देशित किया है कि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत नि:शुल्क प्रवेश योजना का क्रियान्वयन सभी जिलों में सुनिश्चित किया जाये। पात्र बच्चों को निजी स्कूल अपने यहां प्रवेश दें और उन्हें किसी तरह से हतोत्साहित नहीं किया जाये, इस बात की निगरानी सभी जिला शिक्षा अधिकारी अपने-अपने जिलों में रखेंगे। उल्लेखनीय है कि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को अच्छी एवं गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिये उनके पड़ौस में स्थित प्रतिष्ठित एवं गैर-अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 अथवा प्रीस्कूल की प्रथम प्रवेशित कक्षा में प्रवेश दिलाया जाता है। प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

Leave a reply