top header advertisement
Home - उज्जैन << गांवों के लोगों का फ्री इलाज करेगा महाकाल का चलित चिकित्सा वाहन

गांवों के लोगों का फ्री इलाज करेगा महाकाल का चलित चिकित्सा वाहन



महाकाल मंदिर प्रबंध समिति का चलित चिकित्सा वाहन गांवों में जाकर लोगों को फ्री इलाज करेगा। 30 मई से 22 जून तक वाहन प्रतिदिन 11 से दोपहर 3 बजे तक गांवों में घूमेगा तथा शनिवार, रविवार व सोमवार को मंदिर में उपलब्ध रहेगा। समिति के प्रशासक एसएस रावत ने बताया 30 तारीख को करोंदिया, जयवंतपुर, 31 को जीवनखेडी, सांवराखेड़ी, 1 जून को दाउतखेड़ी, चांदमुख, 2 जून को गोंसा, वजीरपुर, 6 जून को र|ाखेड़ी, बामोरा, 7 जून को हासामपुरा, गोंदिया, 8 जून को सिकन्दर, डेंडिया, 9 जून को हरसोदन, रामपुर, 13 जून को देवराखेड़ी, समादिया, 14 जून को आकासोदा, असलाना, 15 जून को तालोद, 16 जून को जलालखेडी, 20 जून को चंदूखेडी, 21 जून को हक्कानीपुरा व 22 जून को उंडासा में उपचार करेगा। 

 

Leave a reply