top header advertisement
Home - उज्जैन << 6 जून को प्राइवेट डॉक्टर हड़ताल करेंगे, चिकित्सा सेवाएं नहीं देंगे

6 जून को प्राइवेट डॉक्टर हड़ताल करेंगे, चिकित्सा सेवाएं नहीं देंगे



एमबीबीएस के बाद एक्जिट परीक्षा लिए जाने व लिपिकीय त्रुटि की वजह से पीसीएनडीटी एक्ट में आपराधिक सजा दिए जाने के विरोध में 6 जून को प्राइवेट डॉक्टर आंदोलन करेंगे। वे इस दिन चिकित्सकीय सेवाएं नहीं देंगे। वे धरना देंगे। आईएमए के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.अजय खरे व सचिव डॉ.जया मिश्रा ने बताया कि 8 प्रमुख मांगों को लेकर देशभर के करीब एक लाख डॉक्टर 6 जून को काम नहीं करेंगे। दिल्ली में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 

इसलिए हड़ताल 

एमबीबीएस के बाद एक्जिट परीक्षा ली जाना। एमसीआई के स्थान पर राष्ट्रीय मेडिकल काउंसिल का गठन करना। पीसी एन डीटी एक्ट में लिपिकीय एवं मानवीय भूलो के लिए आपराधिक सजा दिया जाना। अपनी विधा के अलावा दूसरी विधा के चिकित्सकीय कार्य करवाया जाना। डॉक्टर की सुरक्षा के लिए राष्ट्रव्यापी कड़ा कानून व सजा का प्रावधान।  चिकित्सकीय मानवीय भूल एवं मेडिकल दुर्घटनाओं के लिए आपराधिक कानून में छूट आदि। 

Leave a reply