दुर्घटनाओं से बचने के लिए लगाएं रेडियम पट्टी
उज्जैन | सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से संभागायुक्त एमबी ओझा ने ट्रॉली, डम्पर, टैंकर आदि वाहनों के पीछे लाइट एवं रेडियम की पट्टियां लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मंडियों में आने वाले प्रत्येक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रेडियम की पट्टी चिपकवाना सुनिश्चित करें। इधर शासन ने अपने आदेश में 108 एम्बुलेंस/वाहन तथा पुलिस के डायल 100 वाहनों पर नीली बत्ती लगाए जाने की छूट दी है। अत: इन पर नीली बत्तियों का प्रयोग किया जा सकता है।