100 यात्री तीर्थ यात्रा पर रवाना
उज्जैन। श्री कृष्ण भक्ति संगीत मंडल के तत्वावधान में रविवार रात 100 यात्रियों का दल तीर्थ यात्रा पर रवाना हुआ। मीरा दीदी द्वारा ले जाई गई इस यात्रा में भक्त मंडल सदस्य बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, जमनोत्री, मथुरा, वृंदावन, ओरछा के अलावा अनेकों तीर्थ स्थानों के दर्शन लाभ लेंगे।
इंदौर रोड़ स्थित नानाखेड़ा से स्वामी कमलेशानंद महाराज द्वारा यात्रा को पूजन, पाठ के पश्चात रवाना किया गया। यात्रा मार्ग में भजन, प्रवचन, भागवत एवं रामकथा के आयोजन भी होंगे। मंडल द्वारा सभी यात्रियों के खाने-पीने, ठहरने आदि की व्यवस्था की जाएगी। यात्रा में विशेष रूप से राजदीप सेन, रत्ना सेन, नितीन पंड्या, सपना सेन आदि शामिल हैं।