खुशियां तकदीर में होना चाहिये, तस्वीर में तो सभी मुस्कुराते हैं
उज्जैन। खुशियां तकदीर में होना चाहिये, तस्वीर में तो सभी मुस्कुराते रहते हैं। जिन्हें फिक्र थी कल की वे रोये रात भर, जिन्हें भरोसा था रब पर वे सोये रात भर। आंखें भी खोलना पड़ती है उजालों के लिये, केवल सूरज निकलने से ही अंधेरा नहीं जाता।
उक्त पंक्तियां शहर की प्रतिभाओं को समर्पित कार्यक्रम में रविवार रात अभिव्यक्ति मंच से सुनाई दी। बच्चों व युवाओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर देर रात तक श्रोताओं और दर्शकों को बांधे रखा। संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार शहीद पार्क युवा मंच के विशेष सहयोग से चल रहे इस मंच से रिया बारोड़, एश्वर्या जोशी, मानसी उपाध्याय, माही गुप्ता, वैभव तारे, गारगी परमार, आध्या द्विवेदी, आयुषी नागर, तनिष्क नागर, रवि मालवीय, अनुष्का सिसौदिया, राधिका उपाध्याय, शौर्य शमी, अंकुर अग्रवाल, वेदांशी दभाड़े, परम निगम, माही मित्तल, तरूण वर्मा आदि ने नृत्य, गायन, कविता आदि की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर रमेशसिंह सिसौदिया, हितेश काले, प्रतीक अग्रवाल, मुकुंद अवाड़, हेमंत नागर, सुमित शमी, श्रीनाथ चैधरी, प्रिया नागर, रेखा नागदेव, खुशी बुंदेला, हरिश गेहलोत, सपन कोटवानी, संजय सोनी, सुनील गुप्ता, लखन जागीरदार आदि उपस्थित थे। मंच की प्रतिभा शौर्य शमी का जन्मदिवस भी इस अवसर पर मनाया गया।