top header advertisement
Home - उज्जैन << 800 ग्राम तक बच्चों के वजन बड़े, 74 बच्चे हुए लाभान्वित

800 ग्राम तक बच्चों के वजन बड़े, 74 बच्चे हुए लाभान्वित


21 दिवसीय कुपोषण शिविर केन्द्र का समापन

उज्जैन। आंगनवाड़ी केन्द्र मिर्ची नाला वार्ड क्रमांक 20 में आयुर्वेदिक उपचार से कुपोषित छोटे बच्चें का 21 दिन तक प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक 74 कमजोर बच्चों का आंगनवाड़ी शिविर में वार्ड 14 व 20 की कुल 14 शिक्षिकाओं ने बच्चों को तेल की मालिश कर आयुर्वेदिक पध्दति से मांसपेशियों को मजबूत किया व खीर के सेवन से भूख बड़ोत्तरी कर कुपोषण को खत्म किया। 

समाजसेवी दीपक राजवानी के अनुसार कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि किशोर खंडेलवाल, विशेष अतिथि भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष ईश्वर पटेल, प्रमोद जैन, नीला टकसाली व राजेश घाटिया के आंगनवाड़ी केन्द्र की सभी शिक्षिकाओं का वार्ड पार्षद ज्योति संजय राव ने हार पहनाकर उनकी सफलता की तारीफ की। मुख्य अतिथि खंडेलवाल ने सभी बच्चों के पालकों को घर पर भी तेल से मालिश करने व प्रतिदिन सत्तु खिलाने की शपथ दिलाई। नीला टकसाली ने बच्चों को बिस्कुट वितरण किये। दो बच्चों पायल का 800 ग्राम तथा आयरीन का 700 ग्राम वजन बढ़ा जिनका सम्मान ईश्वर पटेल ने किया। परियोजना अधिकारी मनोज त्रिवेदी, पर्यवेक्षक मोहिनी दुबे, आंगनवाड़ी प्रमुख सीमा बड़वाया व मधुबाला फराड़िया का शिविर में विशेष सहयोग रहा। सभी बच्चों की माता व दादियों ने इस शिविर के माध्यम से अपने बच्चों व पोते-पोतियों का सफल इलाज होने व बच्चों का वजन बढ़ने व बच्चों को पहले से ज्यादा भूख लगने पर आंगनवाड़ी व समस्त स्टाफ को दुआएं दी।

Leave a reply