सीएमएचओ का मुंह मीठा कर कहा समस्याएं हल कर दो
उज्जैन। बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एमआर मंसूरी के नेतृत्व में संघ सदस्य सोमवार शाम सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे जहां नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वी.के. गुप्ता का पुष्पहार से स्वागत कर, मुंह मीठा किया तथा 5 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा।
एम.आर. मंसूरी के अनुसार जिले में विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत दर्जनों कर्मचारियों को तीन माह से वेतन न मिलने से उनको वेतन दिये जाने, विगत वर्ष की हड़ताल अवधि का वेतन दिलाये जाने, कर्मियों को तीन वर्षों का बकाया यात्रा भत्ता भुगतान करने तथा प्रत्येक माह की 5 तारीख तक वेतन भुगतान कराने की मांग की गई। इस अवसर पर मो. रफीक मंसूरी, ललित नागर, यग्नेश त्रिपाठी, हमीद खान, अल्ताफ खान, अनिल गंगवाल, बीएल परमार, एमडी अहिरवार, सागर सराठे सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।