top header advertisement
Home - उज्जैन << समस्त डीडीओ मई का वेतन आहरण आईएफएमआईएस तकनीक से करें

समस्त डीडीओ मई का वेतन आहरण आईएफएमआईएस तकनीक से करें


 

     उज्जैन । एकीकृत वित्तीय प्रणाली परियोजना के तहत सभी डीडीओ आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर तकनीक से ही माह मई-17 का वेतन आहरण का कार्य पूर्ण करे।

कोषालय अधिकारी श्री अर्जुन मालवीय द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी शासकीय सेवकों का माह मई-17 को वेतन एकीकृत वित्तीय प्रणाली के तहत ही आहरित किया जाएगा। इस संबंध में सभी शासकीय सेवकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। इसके बाद भी यदि वेतन आहरण करने संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल कोषालय अधिकारी से संपर्क करें तथा वेतन संबंधी समस्या का निराकरण समय सीमा में करें। 

Leave a reply