जगन्नाथपुरी की यात्रा 21 जून को उज्जैन से रवाना होगी
उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले से जगन्नाथपुरी की यात्रा 21 जून को रवाना होगी। यात्री वापस 26 जून को उज्जैन आयेंगे। इस यात्रा में उज्जैन जिले से 265 यात्रियों का लक्ष्य निर्धारित किया है। आवेदन की अन्तिम तिथि 4 जून है। जगन्नाथपुरी की यात्रा के इच्छुक यात्री जो पूर्व में इस योजना का लाभ नहीं लिया है, वह अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में 4 जून तक सम्बन्धित नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत में जमा कर सकते हैं। आवेदन-पत्र सप्रमाण सादे कागज पर जगन्नाथपुरी यात्रा में जाने की सहमति सम्बन्धित निकायों में प्रस्तुत करने पर यात्रा के लिये उन्हें मान्य किया जायेगा। इस आशय की जानकारी सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक एवं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नोडल अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्रों का निकाय स्तर पर परीक्षण कर पारदर्शिता के लिये नियमानुसार पात्र व्यक्तियों के आवेदनों को समग्र पोर्टल www.sssm.nic.in पर दर्ज किये जायेंगे।