बिजली पंचायत 31 मई से 9 जून तक
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन द्वारा दिये निर्देश अनुसार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अन्तर्गत आने वाले उज्जैन जिले सहित अन्य जिलों में बिजली पंचायत का आयोजन 31 मई से 9 जून तक ग्राम पंचायत स्तर पर होगा। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के चतुर्थ चरण की अवधि में प्रत्येक क्लस्टर अधिकारी प्रत्येक ग्राम संसद में स्वयं उपस्थित रहेगा। विद्युत विभाग इसी अवधि में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिये ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बिजली पंचायत आयोजित करेगा।
विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री रवि मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 31 मई से 9 जून तक आयोजित होने वाली बिजली पंचायत में जिले की समस्त 609 ग्राम पंचायतों में बिजली उपभोक्ताओं की प्रत्येक समस्या का निराकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही होगी। चतुर्थ चरण की ग्राम संसद के आयोजन के साथ आयोजित होने वाली ग्राम संसद में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बाद उसी दिन बिजली पंचायत का आयोजन किया जायेगा। आयोजित होने वाली बिजली पंचायत की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में शासन को अवगत करायेंगे। बिजली पंचायत की जानकारी स्थानीय स्तर पर प्रत्येक जनप्रतिनिधि को देने के भी निर्देश विद्युत विभाग को दिये गये हैं। बिजली पंचायत में आने वाली शिकायतों का हल निर्धारित साफ्टवेयर के माध्यम से किया जाना है, जो कि विद्युत विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है। इस दौरान बिजली बिल संबंधी, बन्द/खराब मीटर से संबंधित, वोल्टेज कम/ज्यादा होने की समस्या, नया कनेक्शन, ट्रांसफार्मर बदलने, विद्युत संयोजन में नाम/भार परिवर्तन संबंधी, संयोजनों को स्थाई रूप से विच्छेदित करवाने तथा अन्य समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जाएगा।
विद्युत वितरण कंपनी प्रत्येक बिजली पंचायत में एक अधिकारी को नामांकित करेगी, जो दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहेंगे और मौके पर शिकायतों का निराकरण करेंगे। ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव भी उपस्थित रहेंगे। वितरण केन्द्र के सहायक यंत्री/कनिष्ठ यंत्री को निर्देशित किया गया है कि वे इन दिनों वितरण केन्द्र से जुड़ी ग्राम पंचायत में होने वाली बिजली पंचायत में लाइनमेन के साथ उपस्थित रहें। उपभोक्ताओं की शिकायतों को मौके पर हल किया जाएगा । कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी बिजली पंचायत में आवश्यक सहयोग देंगे। शिविरों के लिए वृत्त के अधीक्षण यंत्री/महाप्रबंधक को समन्वयक बनाया गया है।