top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागीय कौशल मेले का आयोजन आज

संभागीय कौशल मेले का आयोजन आज


 

      उज्जैन । संभागीय कौशल मेले का आयोजन 30 मई को प्रात: 10.30 बजे से आईटीआई मक्सी रोड पर रखा गया है। इस कौशल मेले में अधिक से अधिक छात्र अपने आधार कार्ड लेकर कौशल विकास के लिये नि:शुल्क पंजीयन करवा सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये आईटीआई के श्री आरजी शर्मा से मोबाइल नम्बर 9425437708 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

      आईटीआई के प्राचार्य श्री सुनील ललावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कौशल मेले में ऐसे छात्र, जो 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के हों और स्कूल-कॉलेज जाना छोड़ चुके हों अथवा 9वी, 10वी, 11वी और 12वी के स्कूली छात्र-छात्रा मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन योजना में अपना पंजीयन कराकर रोजगारमूलक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से 70 प्रतिशत रोजगार देने की शासन की योजना है। आवेदन के लिये न्यूनतम योग्यता कम से कम 5वी पास होना चाहिये। पंजीयन हेतु आधार कार्ड व आधार कार्ड से लिंक मोबाइल एवं अंकसूची के साथ आईटीआई से सम्पर्क किया जा सकता है। पंजीयन का कार्य 30 जून तक जारी रहेगा। पंजीयन किसी भी एमपी ऑनलाइन के कियोस्क से भी कराया जा सकता है।

समर कैम्प 15 जून तक

      आईटीआई उज्जैन में तीन दिन की अवधि के प्रशिक्षण के लिये इलेक्ट्रिशियन एवं कम्प्यूटर ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु समर कैम्प आयोजित किया जा रहा है। यह समर कैम्प 15 जून तक चलेगा। स्कूली छात्र-छात्राएं इसमें भी अपना पंजीयन करा सकते हैं।

Leave a reply