शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के लिये व्यवस्थाएं करने के निर्देश
उज्जैन । उज्जैन में गंगा दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली शिप्रा तीर्थ परिक्रमा आगामी 3 एवं 4 जून को आयोजित होगी। परिक्रमा में लगभग पांच हजार श्रद्धालु शामिल होंगे। शिप्रा परिक्रमा की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये आज मेला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक डॉ.मोहन यादव, प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, अपर आयुक्त नगर निगम श्री विशाल सिंह चौहान, सन्त श्री रामेश्वरदास, श्री रमण सोलंकी, श्री प्रशान्त पौराणिक, श्री नरेश शर्मा, श्री करणसिंह आंजना एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
बैठक में निर्देश दिये गये कि परिक्रमा मार्ग की सफाई, चूने की लाइन एवं ब्लीचिंग पावडर डालना, रामघाट, दत्त अखाड़ा, गुरूनानक घाट, राणौजी की छत्री, शिप्रा नदी की सफाई, फव्वारे चालू करना, घाटों व मन्दिर पर विद्युत सज्जा, घाटों पर 3 एवं 4 जून को टीफा मशीन चलाना, सिद्धनाथ से अंगारेश्वर जाने हेतु मार्ग पर स्टापडेम के क्षतिग्रस्त मार्ग पर पटरी से अस्थायी मार्ग बनाना, लाल पुल के नीचे मिट्टी को हटाकर मार्ग को व्यवस्थित करने के सभी कार्य नगर निगम द्वारा किये जायेंगे।
इसी तरह उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा मार्ग का सुधारीकरण, चिन्हिकरण, चुनरी बांधना, प्रशान्ति धाम के आगे मार्ग पर मुरम का भराव करने का कार्य किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिक्रमा मार्ग के साथ एम्बुलेंस, डॉक्टर, मलहम की व्यवस्था की जायेगी एवं पड़ाव स्थल पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसी तरह जिला पंचायत द्वारा परिक्रमा मार्ग के ग्राम पंचायतों में शामियाना लगाया जायेगा एवं पेयजल आदि की व्यवस्था की जायेगी। तीन जून की रात्रि में दत्त अखाड़ा पर कला पथक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। पुलिस विभाग द्वारा रामघाट दत्त अखाड़ा एवं परिक्रमा मार्ग पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का संचालन किया जायेगा। उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा गुरूद्वारे पर छाछ का वितरण 3 जून को एवं गढ़कालिका पर छाछ वितरण 4 जून को किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा 3 जून को शिप्रा तट पर आयोजित मुख्य समारोह एवं जल सम्मेलन की व्यवस्थाएं की जायेंगी, रामघाट पर जल सम्मेलन हेतु डोम का निर्माण किया जायेगा। इसी के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भारत स्काउट गाइड द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा।
शिप्रा तीर्थ परिक्रमा मार्ग प्रथम दिवस 3 जून सोमवार
यात्रा प्रात: 8 बजे से रामघाट से प्रारम्भ होगी, जो रामघाट से नृसिंह घाट, आनन्देश्वर मन्दिर, जगदीश मन्दिर, गऊघाट, जन्तर मन्तर, वरूणेश्वर महादेव से इन्दौर रोड, सीएचएल अस्पताल, प्रशान्तिधाम, सांई मन्दिर, गुरूकुल त्रिवेणी पर पहुंचेगी। यहां 12 बजे भोजन विश्राम हेतु पड़ाव किया जायेगा। विश्राम उपरान्त यात्रा 3 बजे गुरूकुल त्रिवेणी से प्रस्थान कर नवग्रह शनि मन्दिर, गोठड़ा, सिकन्दरी, दाऊदखेड़ी, चांदमुख, चिन्तामन, मंगरोला फंटा, लाल पुल होते हुए भूखी माता मन्दिर होकर गुरूनानकदेव घाट से दत्त अखाड़ा पर पहुंचेगी और यहीं रात्रि विश्राम कर पड़ाव करेगी।
द्वितीय दिवस 4 जून मंगलवार
प्रात: 7.30 पर यात्रा दत्त अखाड़ा से प्रस्थान कर रणजीत हनुमान, कालभैरव, भैरवगढ़, सिद्धनाथ, अंगारेश्वर, कमेड़, मंगलनाथ, सान्दीपनि आश्रम, राम मन्दिर होकर गढ़कालिका पहुंचेगी। यहां दोपहर में भोजन कर विश्राम करेगी। विश्राम उपरान्त अपराह्न 3 बजे भर्तहरि गुफा, ऋणमुक्तेश्वर, दुर्गादास राठौर की छत्री, चक्रतीर्थ, दानीगेट, ढाबा रोड, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल मन्दिर, बड़ा गणेश मन्दिर, सिद्ध शक्तिपीठ हरसिद्धि मन्दिर होते हुए रामघाट पहुंचेगी। शाम 6.30 बजे शिप्रा गंगा पूजन चुनरी अर्पण के साथ भजन सन्ध्या से कार्यक्रम का समापन होगा।