top header advertisement
Home - उज्जैन << इन्द्रधनुष अभियान की समीक्षा की

इन्द्रधनुष अभियान की समीक्षा की


 

      उज्जैन । प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज मेला कार्यालय में इन्द्रधनुष अभियान के तहत किये जा रहे टीकाकरण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने टीकाकरण कार्य की प्रगति पोर्टल पर समय पर दर्ज नहीं करने पर सम्बन्धित विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि जहां-जहां गड़बड़ी हुई है, उनको कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किये जायें। इन्द्रधनुष अभियान का अगला चरण जून माह में आयोजित होगा। इसके तहत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री व्हीके गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply