top header advertisement
Home - उज्जैन << सभी आवेदनों का निराकरण 30 मई तक सुनिश्चित किया जाये, ग्राम उदय से भारत उदय का चौथा चरण 31 मई से

सभी आवेदनों का निराकरण 30 मई तक सुनिश्चित किया जाये, ग्राम उदय से भारत उदय का चौथा चरण 31 मई से


      उज्जैन । प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ग्राम उदय से भारत उदय के सभी आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण 30 मई तक करना सुनिश्चित करें। वर्तमान में अभियान के दौरान प्राप्त 22501 आवेदनों में से 20238 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। सर्वाधिक आवेदन खाद्य विभाग के 821, राजस्व के 529, पीएचई के 148, सामाजिक न्याय के 804 व सर्वशिक्षा अभियान के 56 आवेदनों का निराकरण शेष है। प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज बृहस्पति भवन में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासक श्री सुजानसिंह रावत, एसडीएम उज्जैन श्री क्षितिज शर्मा, तराना के श्री शाश्वत मीणा व खाचरौद के श्री गोपालसिंह वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

उज्ज्वला योजना के आवेदनों को सूचीबद्ध किया जाये

      कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खाद्य विभाग के लम्बित 821 आवेदनों में उज्ज्वला योजना के कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं, इसको सूचीबद्ध किया जाये। इसके लिये सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों की सेल्समैनों की बैठक बुलाकर आवेदनों की जानकारी प्राप्त की जाये एवं उनका तुरन्त निराकरण किया जाये। इसी तरह से खाद्यान्न पर्ची के आवेदनों का भी निराकरण करने को कहा गया है।

चौथे चरण में लाभ का वितरण किया जायेगा

      बैठक में जानकारी दी गई कि ग्राम उदय से भारत उदय के चौथे चरण में पुन: ग्राम सभाएं आयोजित की जायेगी एवं इन ग्राम सभाओं में हिग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से दिये जाने वाले लाभ का वितरण किया जायेगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि जिन हितग्राहियों को प्रत्यक्ष लाभ के स्थान पर बैंक खातों से राशि मिलना है, उन्हें ग्राम सभाओं में स्वीकृति-पत्र का वितरण किया जाये।

आदेश खाद्य विभाग को प्रेषित किये जायें

      कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान जिन व्यक्तियों का नाम बीपीएल सूची से हटाया गया है, उनके आदेश खाद्य नियंत्रक को भेजे जायें, जिससे उन्हें पात्रता सूची से हटाया जा सके।

बारिश पूर्व प्रधानमंत्री आवास पूर्ण करें

      बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे तृतीय किश्त जारी प्रधानमंत्री आवासों को हर हाल में बारिश पूर्व पूर्ण करें। इससे हितग्राहियों को बारिश में परेशान नहीं होना पड़ेगा। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में कुल 9886 आवास स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 9760 की प्रथम किश्त, 3634 की द्वितीय किश्त, 1309 की तृतीय किश्त जारी हो चुकी है। जिले में अब तक कुल 97 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं।

Leave a reply