महाकाल मंदिर का चलित चिकित्सा वाहन विभिन्न ग्रामों में उपचार के लिये जायेगा
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वरा संचालित निःशुल्क चलित चिकित्सा वाहन विभिन्न ग्राम में पीडितों का उपचार के लिये 30 मई से 22 जून तक भ्रमण करेगा। वाहन प्रतिदिन 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक ग्रामों में निःशुल्क उपचार के लिए घूमेगा। चलित चिकित्सा वाहन प्रत्येक शनिवार, रविवार, सोमवार को मंदिर में चिकित्सा सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस. रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 30 मई को ग्राम करोंदिया एवं जयवंतपुर, 31 मई को ग्राम जीवनखेडी एवं सांवराखेडी, 1 जून को ग्राम दाऊदखेडी एवं चांदमुख, 2 जून को ग्राम गोंदसा एवं वज़ीरपुर, 6 जून को ग्राम रत्नाखेडी एवं बामोरा, 7 जून को ग्राम हासामपुरा एवं गोन्दिया, 8 जून को ग्राम सिकन्दरी एवं ढेंडिया, 9 जून को ग्राम हरसोदन एवं रामपुर, 13 जून को ग्राम देवराखेडी एवं समादिया, 14 जून को ग्राम आकासोदा एवं असलाना, 15 जून को ग्राम तालोद, 16 जून को ग्राम जलालखेडी, 20 जून को ग्राम चंदूखेडी, 21 जून को ग्राम हक्कानीपुरा ओैर 22 जून को ग्राम उन्डासा में चलित चिकित्सा वाहन उपलब्ध रहेगा और पीडितों का निःशुल्क उपचार किया