top header advertisement
Home - उज्जैन << 108 एवं 100 वाहनों पर नीली बत्तियां

108 एवं 100 वाहनों पर नीली बत्तियां


 

      उज्जैन । शासन द्वारा नीली, पीली, लाल बत्तियों पर रोक के आदेश में 108 एम्बुलेंस/वाहन तथा पुलिस के डायल 100 वाहनों पर नीली बत्ती लगाए जाने की छूट है। अत: इन वाहनों पर नीली बत्तियों का प्रयोग किया जा सकता है।

      संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने संयुक्त संचालक स्वास्थ्य द्वारा यह बताए जाने पर कि रतलाम जिले में 108 वाहनों से नीली बत्ती उतरवाने की कार्रवाई की जा रही है, यह जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि संभाग के किसी भी जिले में 108 एवं 100 वाहनों से नीली बत्तियां न उतरवाई जाएं।

Leave a reply