ट्रॉली, डम्पर, टैंकर आदि के पीछे अनिवार्य रूप से लगें रेडियम की पट्टियां
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने निर्देश दिए हैं कि ट्रॉली, डम्पर, टैंकर आदि सभी वाहनों के पीछे लाइट एवं रेडियम की पट्टियां अनिवार्य रूप से लगाई जाएं, जिससे इनके अभाव में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि उपाय बहुत छोटा है परन्तु इससे अमूल्य जानें बच सकती हैं। उन्होंने परिवहन विभाग को ऐसे वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जो इसमें लापरवाही करते हैं।
संभागायुक्त ने मंडी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मंडियों में आने वाले प्रत्येक ट्रेक्टर-ट्रॉली पर रेडियम की पट्टी चिपकवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही डम्पर, टैंकर आदि पर भी रेडियम की पट्टिया लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।