बरसात पूर्व करें सभी आवश्यक तैयारियां संभागायुक्त ने दिए अधिकारियों को निर्देश
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने उज्जैन संभाग के सभी जिलों में बरसात से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके अन्तर्गत प्रमुख रूप से किसानों को खेती सम्बन्धी सुविधाएं देना, संभाग के दूरस्थ स्थलों पर उचित मूल्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराना, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना, जन एवं पशु बीमारियों की रोकथाम व उपचार की समुचित व्यवस्था तथा बाढ़ नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था शामिल है।
संभागायुक्त श्री ओझा आज सोमवार को बृहस्पति भवन में संभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में अपर आयुक्त डॉ.अशोक भार्गव, उपायुक्त राजस्व श्री पवन जैन सहित सभी विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बरसात पूर्व ये तैयारियां आवश्यक
- स्वास्थ्य विभाग वर्षाकाल में होने वाली बीमारियों की रोकथाम एवं संभाग में उनके उपचार की पूरी व्यवस्था करे। समय-समय पर तत्सम्बन्धी आवश्यक सूचनाएं प्रचार माध्यमों से जन-सामान्य को पहुंचाई जाएं। बारिश से पूर्व ऐसे क्षेत्रों, जहां पर बीमारियां अधिक होती हैं, विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं।
- पशु चिकित्सा विभाग बरसात पूर्व पशुओं का आवश्यक टीकाकरण, उपचार, बारिश के रोगों से बचाव आदि की पूरी तैयारी करे।
- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में तथा नगरीय निकाय नगरीय क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करे। पानी के शुद्धीकरण के उपाय जन-सामान्य को बताए जाएं, क्लोरीन की गोली न केवल बांटी जाए, बल्कि उनका उपयोग भी सुनिश्चित किया जाए। गन्दे पानी से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को आगाह किया जाए।
- जल संसाधन विभाग तालाब, नदी-नालों आदि में जलस्तर बढ़ने पर उनसे सुरक्षा के उपाय करे। तालाब आदि की आवश्यक मरम्मत करा ली जाए।
- लोक निर्माण विभाग पुल-पुलियों पर आवश्यक रैलिंग, बैरियर लगाने तथा वहां पर अपना अमला तैनात करने का कार्य करे।
- शासकीय भवन, निजी भवन, स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, आश्रम, छात्रावास जो जीर्ण-शीर्ण हों, उन्हें सम्बन्धित विभाग अभी से चिन्हित कर उनकी आवश्यक मरम्मत/गिराने की कार्रवाई करवाएं।
- कृषि विभाग किसानों को खरीफ की बुवाई के लिये आवश्यक खाद-बीज उपलब्ध कराए तथा उन्हें आवश्यक सलाह दे। बीज निगम बीज उपलब्ध कराये। कृषि विभाग बीज सम्बन्धी मांग अभी से दे दे।
- ग्रामोद्योग विभाग किसानों को खेती सम्बन्धी उपकरण उपलब्ध कराए।
- होमगार्ड विभाग बाढ़ से निपटने के लिये आवश्यक तैयारी कर ले, आवश्यक उपकरण खरीद ले, यदि राशि की आवश्यकता हो तो तुरन्त डिमांड भेजे, राशि मिल जाएगी।
- महिला बाल विकास विभाग जिन गांवों में अधिक कुपोषण है, वहां विशेष कुपोषण निवारण शिविर लगाए। प्रारम्भ में हर विकास खण्ड में कम से कम 01 गांव को पूर्ण रूप से कुपोषणमुक्त बनाया जाए।
- गेहूं की खरीदी समाप्त होने के बाद अब नागरिक आपूर्ति निगम जल्दी से जल्दी खरीदे गए गेहूं का भण्डार गृहों तक परिवहन सुनिश्चित करे।
- बिजली विभाग बिजली आपूर्ति तथा तकनीकी खराबी आने पर उसे तुरन्त दूर किए जाने की पूरी तैयारी कर ले। साथ ही वर्षाकाल में कहीं करंट न फैले, इसके भी एहतियाती उपाय कर ले।
- नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतें अपने-अपने क्षेत्रों में नालों की सफाई तथा बारिश के जल की निकासी की ऐसी व्यवस्था करे कि बरसात के दौरान कहीं भी जल का भराव न हो।
पंचक्रोशी पर लगे पेड़ों की देखभाल करें
संभागायुक्त द्वारा बैठक में निर्देश दिए गए कि उज्जैन में पंचक्रोशी यात्रा मार्ग पर लगाये गए वृक्षों की देखभाल सम्बन्धित विभाग करे। संभाग के सभी जिलों में इस बार वृहद वृक्षारोपण कराया जाए तथा उनकी देखभाल भी की जाए। संभागायुक्त ने देवास जिले में नीम के वृक्षारोपण की सराहना करते हुए वैसे प्रयास हर जिलों में करने के निर्देश दिए। देवास जिले में बड़ी मात्रा में नीम के बीज गत बारिश से पूर्व जंगलों, झाड़ियों में डाले गए थे, जो अब पौध के रूप में उग आए हैं। संभागायुक्त ने बताया कि देवास जिले में किसानों ने अपने खेतों में तालाब बनाने का अदभुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। संभाग के शेष जिलों में भी इसका अनुकरण किया जाए।