top header advertisement
Home - उज्जैन << बरसात पूर्व करें सभी आवश्यक तैयारियां संभागायुक्त ने दिए अधिकारियों को निर्देश

बरसात पूर्व करें सभी आवश्यक तैयारियां संभागायुक्त ने दिए अधिकारियों को निर्देश


      उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने उज्जैन संभाग के सभी जिलों में बरसात से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके अन्तर्गत प्रमुख रूप से किसानों को खेती सम्बन्धी सुविधाएं देना, संभाग के दूरस्थ स्थलों पर उचित मूल्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराना, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना, जन एवं पशु बीमारियों की रोकथाम व उपचार की समुचित व्यवस्था तथा बाढ़ नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था शामिल है।

      संभागायुक्त श्री ओझा आज सोमवार को बृहस्पति भवन में संभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में अपर आयुक्त डॉ.अशोक भार्गव, उपायुक्त राजस्व श्री पवन जैन सहित सभी विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बरसात पूर्व ये तैयारियां आवश्यक

पंचक्रोशी पर लगे पेड़ों की देखभाल करें

संभागायुक्त द्वारा बैठक में निर्देश दिए गए कि उज्जैन में पंचक्रोशी यात्रा मार्ग पर लगाये गए वृक्षों की देखभाल सम्बन्धित विभाग करे। संभाग के सभी जिलों में इस बार वृहद वृक्षारोपण कराया जाए तथा उनकी देखभाल भी की जाए। संभागायुक्त ने देवास जिले में नीम के वृक्षारोपण की सराहना करते हुए वैसे प्रयास हर जिलों में करने के निर्देश दिए। देवास जिले में बड़ी मात्रा में नीम के बीज गत बारिश से पूर्व जंगलों, झाड़ियों में डाले गए थे, जो अब पौध के रूप में उग आए हैं। संभागायुक्त ने बताया कि देवास जिले में किसानों ने अपने खेतों में तालाब बनाने का अदभुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। संभाग के शेष जिलों में भी इसका अनुकरण किया जाए।

Leave a reply