top header advertisement
Home - उज्जैन << तकनीकी खामी के बावजूद राशन वितरण नहीं रुकेगा

तकनीकी खामी के बावजूद राशन वितरण नहीं रुकेगा


 

खाद्य आयुक्त द्वारा वितरण पंजी से राशन वितरित करने के निर्देश 

एनआईसी सर्वर में आयी समस्या के चलते मई माह के राशन वितरण को वितरण पंजी के माध्यम से करने के निर्देश आयुक्त खाद्य द्वारा सभी कलेक्टर्स को दिये गये हैं। खाद्य आयुक्त ने बताया कि तकनीकी खामी के बावजूद राशन वितरण नहीं रुकेगा।

मई माह का राशन जिन पात्र उपभोक्ताओं द्वारा प्राप्त नहीं किया गया है, वे राशन की दुकान पर अपने आधार नम्बर की छायाप्रति प्रस्तुत कर राशन प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिये गये हैं कि वह पीओएस मशीन के स्थान पर राशन का वितरण पंजी के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें। नगरीय क्षेत्र में यह व्यवस्था मई माह के लिये की गयी है। नगरीय क्षेत्र में बॉयोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर लागू वितरण व्यवस्था में एनआईसी सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण आ रही कठिनाई को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।

महेश दुबे

Leave a reply