महाराणा प्रताप की जयंती मनाई
उज्जैन। मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना पूरा जीवन बलिदान करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती रविवार को ग्राम घट्टिया में हुकमचंद कछवाय पूर्व सासंद मेमोरियल ट्रस्ट के नरेन्द्र कछवाय और युवा राजपूत संगठन तहसील घट्टिया के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह पंवार के नेतृत्व में मनाई गई। इस अवसर पर प्रहलादसिंह पंवार, भगत, बाबुसिंह तंवर, कमलसिंह हिरावत, सुरेंद्रसिंह पंवार, प्रेमसिंह, रविन्द्र सिंह, ईश्वर सिंह, लाखनसिंह, नरेन्द्रसिंह, राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, डूंगर सिंह, केदार सिंह, जीवन सिंह, वीरेंद्र सिंह, राहुल सिंह, बकतावर सिंह, उमराव सिंह, राजेश आंजना, दिनेश सुनेहरिया, जीतू वर्मा, राकेश परिहार, शुभम सोलंकी, दीपक पांचाल, अर्जुन वर्मा, मुकुल सुनेहरिया, लोकेंद्र खत्री, राधेश्याम प्रजापती, अमरीश प्रजापति, राहुल कछवाय आदि उपस्थित थे। यह जानकारी धर्मपालसिंह पंवार ने दी।