top header advertisement
Home - उज्जैन << घुमक्कड़ जनजाति विकास हेतु योजनाएं संचालित

घुमक्कड़ जनजाति विकास हेतु योजनाएं संचालित


 

      उज्जैन । विमुक्त घुमक्कड़, अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति विकास हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में विमुक्त घुमक्कड़, अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति के हितग्राही/सदस्यों को राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराये जाने हैं। उज्जैन जिले को 20 हितग्राही को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

      जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत 50 हजार से अधिकतम 10 लाख तक ऋण दिये जाने का प्रावधान है। तीन प्रतिशत मार्जिन मनी अधिकतम दो लाख रूपये तक होगी। इस योजना के लिये विमुक्त घुमक्कड़ अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति का सदस्य होना एवं सक्षम अधिकारी का जाति प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है। आवेदन का प्रारूप एवं अन्य जानकारी शासकीय अवकाश को छोड़कर कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

Leave a reply