हितग्राहीमूलक योजनाओं से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
उज्जैन । जिला पंचायत उज्जैन द्वारा शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं जैसे- प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत, कपिल धारा, मनरेगा, मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, मुख्यमंत्री कन्यादान आदि योजनाओं से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिये कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 0734-2511761 है।
सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती रूपाली कामले कंट्रोल रूम की प्रभारी अधिकारी हैं। उनके प्रभार में अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इनमें पशु चिकित्सक क्षेत्र अधिकारी श्री राजीव जैन, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री शैलेन्द्र सक्सेना, सहायक ग्रेड-3 चन्दा व्यास तथा पंचायत समन्वय अधिकारी पिंकी बाकड़े शामिल हैं।