top header advertisement
Home - उज्जैन << पंचायत सचिव को कारण बताओ सूचना-पत्र

पंचायत सचिव को कारण बताओ सूचना-पत्र


      उज्जैन । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने समय पर कार्य नहीं कराये जाने एवं लापरवाही के कारण ग्राम पंचायत नापाखेड़ी के सचिव सुशील कुमार चतुर्वेदी को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया है। उनसे निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये हैं। जारी किये गये कारण बताओ सूचना-पत्र में कहा गया है कि नापाखेड़ी पंचायत के सरपंच तथा ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया है कि सचिव द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं के कार्य समय पर नहीं किये जा रहे हैं।

      सचिव द्वारा पंचायत भवन भी समय पर नहीं खोला जाता है। कार्य व्यवहार से ग्रामवासी संतुष्ट नहीं हैं, जिससे योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी भवन नापाखेड़ी सीसी रोड, पाड़ल्याखुर्द, ब्राह्मणखेड़ीखुर्द, आंगनवाड़ी भवन पाड़ल्याखुर्द तथा शमशान घाट पानाखेड़ी का कार्य अधूरा है। सचिव द्वारा पदीय कर्त्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरती जाकर वरिष्ठ अधिकारी के आदेश की अवहेलना की जा रही है।

Leave a reply