top header advertisement
Home - उज्जैन << देवी आराधना के साथ तेलंगाना के कलाकारों का बोन्नालु नृत्य

देवी आराधना के साथ तेलंगाना के कलाकारों का बोन्नालु नृत्य


Ujjain @  संकुल हॉल में चल रहे पांच दिनी देशज उत्सव की चौथी शाम शनिवार को पांच राज्यों के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में हैदराबाद से आए सुरेश कुमार एवं दल ने तेलंगाना में किए जाने वाले मशहूर बोन्नालु नृत्य की प्रस्तुति दी। तेलंगाना में यह एक हिंदू त्योहार के रूप में आषाढ़ मास में होता है, जो हैदराबाद व सिकंदराबाद में मनाया जाता है। लगभग सौ वर्ष पहले इन क्षेत्रों में महामारी होने पर बोनानु का भोग लगाकर देवी-देवताओं की आराधना के बाद से इसकी शुरुआत हुई थी। बोनानु का अर्थ भोजन का प्रसाद चढ़ाना होता है। अच्छी फसल होने पर भी यह नृत्य किया जाता है। कोटद्वार (उत्तराखंड) के सुमित्रा रावत एवं दल ने बारामासा गीत-नृत्य और उज्जैन के कृष्णा वर्मा एवं दल ने कान्ह गुवाल्या एवं मटकी नृत्य की प्रस्तुति दी। 

Leave a reply