top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रतियोगिता के साथ बेडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का समापन

प्रतियोगिता के साथ बेडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का समापन


उज्जैन। विक्रमादित्य खेलकूद समिति द्वारा महानंदानगर बेडमिंटन हाॅल में पिछले डेढ़ माह से चल रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ। अंडर 10 और अंडर 14 में केटेगरी के बच्चों के इस प्रशिक्षण शिविर में 60 बच्चों ने भाग लिया। 

संयोजक जितेन्द्र मुकाती के अनुसार समापन समारोह में प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एसपी ईओडब्ल्यू जितेन्द्र सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मुकाती के अनुसार अंडर 14 बाॅयस में सिध्दांत जैन विजेता तथा उपविजेता रियान खत्री रहे। बालिका अंडर 14 में अदिती वर्मा विजेता, उपविजेता जूही चैधरी रहे। अंडर 10 में बालक वर्ग में अंश यादव विजेता तथा उपविजेता आराध्य शर्मा रहे। गल्र्स अंडर 10 में विजेता राजवी राठौर तथा उपविजेता चारूलता जारवाल रही।

Leave a reply