वल्र्ड रिकाॅर्ड में उज्जैन का नाम दर्ज कराने पर उमाकांत महाराज का अभिनंदन
उज्जैन। 1 लाख लोगों को एक साथ शाकाहार का संकल्प दिलाकर उज्जैन का नाम वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज कराने वाले उमाकांत महाराज का सम्मान तैराकी संघ द्वारा जय गुरूदेव आश्रम पर पहुंचकर किया गया। तैराकी संघ के कुतुब फातेमी, हरिश शुक्ला, दिलीप जोशी बाबा, राजेन्द्रसिंह चैहान, राकेश तिवारी, कमल चैहान ने गुरूजी का शाल और पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया तथा माधव क्लब में संचालित तैराकी कैम्प में पधारने का आग्रह किया।