top header advertisement
Home - उज्जैन << शौर्य यात्रा में दिखेगा क्षत्रिय समाज का शौर्य, महाराणा प्रताप जयंती आज

शौर्य यात्रा में दिखेगा क्षत्रिय समाज का शौर्य, महाराणा प्रताप जयंती आज



उज्जैन। देशभक्त, मेवाड़ के जांबाज योद्धा वीर महाराणा प्रताप की जयंती पर आज शौर्य यात्रा निकलेगी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में निकलने वाली इस शौर्य यात्रा में क्षत्रिय समाज का शौर्य दिखेगा। शौर्य यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाजजन शामिल रहेंगे। राजपूत सरदार केसरिया साफे मे तथा क्षत्राणी केसरिया वस्त्र पहनकर शौर्ययात्रा मे शामिल होगी। शौर्य यात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट, बग्घी भी शामिल रहेगी। शौर्य यात्रा के दौरान राजपूत समाज के युवा अपनी युद्ध कला का भी प्रदर्शन करेंगे। राजपूती आन-बान-शान का प्रतीक नजर आयेगी शौर्य यात्रा। 
आज 28 मई रविवार सायं 4 बजे महाराणा प्रताप प्रतिमा चामुंडा माता से शौर्य यात्रा आरंभ होगी। जो देवासगेट, कंठाल होती हुई सामाजिक न्याय परिसर पहुंचेगी। सामाजिक न्याय परिसर में पहुंचकर शौर्य यात्रा राजपूत सम्मेलन के रूप में परिवर्तित होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल व विशेष अतिथि के रूप में इटावा की विधायक सरिता भदौरिया होंगी। श्री चंदेल के निर्देशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरदयालसिंह ठाकुर, शहर अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह  चैहान, जिलाध्यक्ष उदयसिंह जादौन, राघवेन्द्रसिंह भदौरिया, इंद्रवीरसिंह तोमर, शरदसिंह चैहान, राजेशसिंह दीखित, अभिमन्युसिंह परिहार, अर्जुनसिंह सिकरवार, शंभूसिंह भदौरिया, ओमप्रकाशसिंह सिकरवार, राजेन्द्रसिंह राठौर, राजवीरसिंह सिसौदिया, भंवरसिंह चैहान, यशपालसिंह पंवार, देवेन्द्र सिंह भदौरिया, शैलेन्द्रसिंह तोमर, चंद्रभानसिंह राजपूत, नरेन्द्रसिंह तोमर, सुरेशसिंह कुशवाह, मानसिंह चैहान, अजयसिंह नरूका, चंदरसिंह भाटी, राजेन्द्रसिंह राजपूत, राजेन्द्र सिंह राठौड , नरेशसिंह भदौरिया, किशोरसिंह भदौरिया, राज सिंह  सेंगर, अनूपसिंह राणा, कैलाशसिंह चैहान सहित बड़ी संख्या में समाजजनों ने घर-घर संपर्क किया है।
प्रेस क्लब उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी उदयसिंह चंदेल ने बताया कि शौर्य यात्रा को सफल बनाने की अपील विजयसिंह गौतम, नारायणसिंह भाटिया, राजा ठाकुर,  राजेन्द्रसिंह भदौरिया, बंटी भदौरिया, डीएस परिहार, संदीपसिंह कुशवाह, रामसिंह सौलंकी, शैलेंद्रसिंह बुंदेला, रविराजसिंह केसरिया, ऋतुराजसिंह चैहान सहित समाजजनों ने की है। 
केशरिया ध्वज रैली निकली
महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर केशरिया ध्वज रैली का आयोजन किया गया था। केशरिया ध्वज रैली में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। केशरिया ध्वज रैली को लेकर गजब का उत्साह नजर आया।  रैली में समाजजन हाथ में केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे, जो आकर्षण का केन्द्र था। केशरिया ध्वज रैली में अरविंदसिंह चंदेल, चंद्रभान राजपूत, वीरेन्द्रसिंह पंवार, भूपेन्द्र सोलंकी, वीरेन्द्रसिंह कुशवाह, शिशुपालसिंह चैहान, भंवरसिंह बैस, अभिषेकसिंह बैस, दर्शनसिंह ठाकुर, कुलदीपसिंह गेहलोत, धर्मेन्द्रसिंह पंवार, पंकजसिंह भाटी, सुमितसिंह बैस, प्रशांतसिंह गेहलोत, राहुल ठाकुर, सनी ठाकुर, हर्षवर्धनसिंह ठाकुर, आदित्यसिंह राजावत, अजयसिंह सिसौदिया, भानूप्रतापसिंह तोमर, शुभमसिंह परिहार, शैलेंद्रसिंह सोलंकी, विजयसिंह गौर, सुगनसिंह राजपूत, अनिलसिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
महाराणा प्रताप साख सहकारी संस्था का शुभारंभ
महाराणा प्रताप जयंती के पावन अवसर पर महाराणा प्रताप साख सहकारी संस्था का भी शुभारंभ किया जा रहा है। सहकारी संस्था का शुभारंभ आज प्रातरू 10.00 बजे दैनिक अग्निपथ भवन, 6 घी मंडी दौलतगंज पर होगा। संस्था सहजता से ऋण उपलब्ध कराने सहित अन्य कार्य करेगी। महाराणा प्रताप साख सहकारी संस्था की सदस्यता खुली हुई है। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि इटावा की विधायक होंगी, विशेष अतिथि उपायुक्त सहकारिता मनोज जायसवाल रहेंगे, अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल की रहेगी।

Leave a reply