प्रत्येक गरीब के पक्के मकान का सपना अब होगा साकार
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने दतिया जिले के ग्राम कुरथरा में हितग्राहियों को सौंपी चॉबी
जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले के ग्राम कुरथरा में पं. दीनदयाल कार्य विस्तार योजना तथा ग्राम सम्पर्क योजना के तहत् भ्रमण किया। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया और पं. दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्त्तिव, कृतित्व तथा गरीबों के प्रति सोच की जानकारी दी। उन्होंने एक समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरित किये तथा चार हितग्राहियों को पक्के आवास बन जाने के उपरांत चॉबियां सौंपी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गरीब के पक्के मकान का सपना अब होगा साकार, इसके लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील है। डॉ. मिश्र ने तीन लाख रुपये की सी.सी. रोड का भूमि-पूजन भी किया।
जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर गरीब का पक्का आवास होगा। इस संकल्प को सार्थक करने के लिए हम निरंतर प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि बारी-बारी से तीन वर्ष में सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार एक रुपये किलो गेहूँ, चावल और नमक दे रही है। बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, पुस्तकें, यूनिफार्म तथा साईकिल दी जा रही हैं। बारहवीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी की पढ़ाई का खर्च अब मध्यप्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि 71 ग्राम के लिए नल-जल योजना तैयार की गई है। योजना अगले महीने से प्रारंभ हो जाएगी। हर घर में नियमित रूप से जल प्रदाय किया जायेगा। जनसंपर्क मंत्री ने मानसिक दिव्यांग श्री रविन्द्र अहिरवार को 500 रुपये की प्रतिमाह पेंशन मौके पर ही स्वीकृत करवाई तथा 10 पेंशन प्रकरण भी स्वीकृत किए।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक सहित जन-प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
वीरेन्द्र सिंह गौर