top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नेक से मूल्यांकन करवाने वाले शासकीय महाविद्यालयों की संख्या में ढाई गुना वृद्धि

नेक से मूल्यांकन करवाने वाले शासकीय महाविद्यालयों की संख्या में ढाई गुना वृद्धि


 

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (नेक) से मूल्यांकन करवाने वाले शासकीय महाविद्यालयों की संख्या में ढाई गुना वृद्धि हुई है। उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2016-17 में सभी महाविद्यालय को इस संबंध में निर्देश दिये थे। सत्र 2015-16 में 16 महाविद्यालय द्वारा नेक से मूल्यांकन करवाया गया था। अब यह संख्या बढ़कर 40 हो गई है। पिछले शैक्षणिक सत्र में 2 महाविद्यालय को नेक से ए-ग्रेड और 10 महाविद्यालय को बी-ग्रेड मिला था। इस वर्ष 10 महाविद्यालय को ए-ग्रेड और 26 महाविद्यालय को बी-ग्रेड प्राप्त हुआ है। शेष 4 को सी-ग्रेड प्राप्त हुआ है।

नये शैक्षणिक सत्र में सभी ऐसे महाविद्यालय जो नेक से मूल्यांकन के लिए पात्र हैं, उनका मूल्यांकन करवाकर विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध करवाई जायेगी। राज्य सरकार शासकीय महाविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये सतत प्रयासरत है। अखिल भारतीय एजेंसी से गुणवत्ता प्रमाणित होने से यह स्पष्ट है कि सरकार के प्रयास सार्थक हो रहे है।

दुर्गेश रायकवार

Leave a reply