top header advertisement
Home - उज्जैन << शौर्य स्मारक में 28 मई को अन्नू कपूर गायेंगे देशभक्ति के गीत

शौर्य स्मारक में 28 मई को अन्नू कपूर गायेंगे देशभक्ति के गीत


 

उज्जैन । प्रख्यात अभिनेता, गायक एवं एंकर श्री अन्नू कपूर एवं उनके दल द्वारा 28 मई को शौर्य स्मारक भोपाल में शाम 7 बजे देशभक्ति के गीतों की सांगीतिक प्रस्तुति दी जायेगी। संस्कृति विभाग के संयोजन में क्रांतिवीरों एवं अमर शहीदों की याद में 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह, सैन्य अधिकारी और सैनिक उपस्थित रहेंगे। 

Leave a reply