पौधारोपण की जानकारी जन-जन तक पहुँचायें युद्ध स्तर पर पंजीयन करायें
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जुलाई में होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम की जानकारी जन-जन तक पहुँचाई जायें। उन्होंने जन अभियान परिषद के सदस्यों से कहा है कि स्वयंसेवकों के पंजीयन के लिए अभियान स्तर पर कार्रवाई करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वृक्षारोपण के लिये पंजीयन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये। उसे व्यापक स्तर पर प्रसारित करने के लिये नियोजित तरीकों के साथ प्रयास किये जायें। संबंधित शासकीय विभागों के साथ भी समन्वय किया जायें। जन जुड़ जायेगा तो कार्य की सफलता सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस 5 जून से वृक्षारोपण के लिए लोगों को जोड़ने का अभियान शुरू होगा। इसके पूर्व सभी आवश्यक तैयारियाँ, धार्मिक, सामाजिक संगठनों, व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय और सम्पर्क का कार्य किया जाये।