top header advertisement
Home - उज्जैन << नि:शुल्क आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

नि:शुल्क आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित


 

      उज्जैन । सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा वेद नगर उज्जैन में मानसिक रूप से अविकसित बच्चों के लिये संभाग स्तरीय आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। इस विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। विद्यालय में प्रवेश के लिये बालक-बालिकाओं की आयु 6 से 12 वर्ष होना अनिवार्य है। बालक-बालिकाओं की बुद्धिलब्धी (आईक्यू) 35 से 70 होना चाहिये। यह परीक्षण योग्य मनोवैज्ञानिक या मनोचिकित्सक द्वारा होना आवश्यक है। विद्यालय में उज्जैन शहर नगर निगम क्षेत्र के बाहर के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण, आवास, भोजन, चिकित्सा एवं अन्य शासकीय सुविधाएं प्रदाय की जायेंगी। उज्जैन शहर के बालक-बालिकाओं को डे-स्कॉलर के रूप में नि:शुल्क शिक्षण दिया जायेगा। निर्धारित योग्यता रखने वाले बालक-बालिकाओं के लिये आगामी शैक्षणिक सत्र 2017-18 हेतु प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है, पालक आवेदन कर सकते हैं।

Leave a reply