top header advertisement
Home - उज्जैन << 5 जून को रवाना होगी रामेश्वरम यात्रा

5 जून को रवाना होगी रामेश्वरम यात्रा


 

      उज्जैन 27 मई। उज्जैन जिले से रामेश्वरम यात्रा 5 जून को रवाना होगी, जिसमें 355 यात्री सम्मिलित होंगे।

      मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप जीआर ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना नियम-2012 के सफल संचालन एवं अधिक पारदर्शिता लाने के लिये जिले के नगरीय तथा ग्रामीण निकायों में प्राप्त आवेदन-पत्रों का निकाय स्तर पर परीक्षण कर नियमानुसार पात्र व्यक्तियों के आवेदनों को समग्र पोर्टल www.sssm.nic.in पर दर्ज किया जाता है। 

Leave a reply