top header advertisement
Home - उज्जैन << विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पेयजल हेतु 43 पेयजल टैंकर स्वीकृत

विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पेयजल हेतु 43 पेयजल टैंकर स्वीकृत


 

      उज्जैन । ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में विधायक निधि से कुल 43 पेयजल टैंकर स्वीकृत किये गये हैं। इसके लिये विधायक निधि से कुल 65 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

      विधायक श्री अनिल फिरोजिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 17 लाख 58 हजार रूपये की लागत से कुल 12 ग्रामों में पेयजल टैंकर प्रदाय किये हैं। जिन ग्रामों में पेयजल टैंकर प्रदान किये गये हैं, उनमें खारपा, डोबड़ागुर्जर, इलमखेड़ी, ढाबलाहर्दू, खेड़ाचितावलिया, खुटपला, खजूरिया, लिंबादित, सामानेरा, बोरदागुर्जर, परसोली एवं माकड़ोन शामिल हैं। बड़नगर विधायक श्री मुकेश पण्ड्या ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 20 ग्रामों में पेयजल टैंकर स्वीकृत किये हैं। इस हेतु उन्होंने विधायक निधि से 30 लाख 68 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। बड़नगर जनपद में जिन ग्रामों में पेयजल टैंकर स्वीकृत किये गये हैं, उनमें ग्राम मालपुरा, खरसोदकला, कुनगरा, लोहाना, सुकलाना, कल्याणपुरा, पचलाना भील, उड़सिंगा, पलदूना, घुड़ावन, सरसाना, मौलाना, करणपुरा, असलावदा, बमनापाती, बलेड़ी, लखेसरा, फतेहपुर, किलोली और बालोदालक्खा शामिल हैं।

      महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 17 लाख 34 हजार रूपये की लागत से 11 पेयजल टैंकर स्वीकृत किये हैं। जिन ग्रामों में पेयजल टैंकर स्वीकृत किये गये हैं, उनमें गोगापुर, सेकली, कानाखेड़ी, बागला, मुंडला परवल, हरबाखेड़ी, बेलाखेड़ा, बरूखेड़ी, डेलाखेड़ी, डेलचीखुर्द व बोरखेड़ा पित्रामल शामिल हैं। 

Leave a reply