क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिये सामग्री हेतु निविदा आमंत्रित
उज्जैन । जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा विश्व योग दिवस, सूर्य नमस्कार एवं क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिये वर्ष 2017-18 हेतु मंच, बिछात, कुर्सी, टेन्ट, ध्वनि की व्यवस्था एवं विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के लिये ट्रेकसूट, मोजे, जूते आदि की व्यवस्था की जाना है। इसके लिये पृथक-पृथक सीलबन्द लिफाफे में निविदा आमंत्रित की गई है। कार्य करने की इच्छुक संस्थाएं निविदा प्रपत्र, सूचना के प्रकाशन की तिथि से कार्यालयीन समय में 3 जून की दोपहर एक बजे तक 500 रूपये जमा कराकर प्राप्त कर सकते हैं। निविदा 5 जून को दोपहर 12 बजे तक जमा होगी। निविदाएं 6 जून को दोपहर 3 बजे निविदाकर्ताओं की उपस्थिति में खोली जायेंगी।