पीटीएस के लगभग 500 पुलिसकर्मियों ने सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया
उज्जैन । मक्सी रोड स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र की प्रभारी श्रीमती रश्मि पाण्डेय के निर्देशन में ग्राम जयवंतपुर में पीटीएस के लगभग 500 से अधिक पुलिसकर्मियों ने सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रश्मि पाण्डेय ने ग्रामीण महिलाओं से स्वच्छता के बारे में चर्चा कर जानकारी दी। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का भी सन्देश दिया। पीटीएस के पुलिसकर्मियों ने स्वच्छता के साथ-साथ वृक्षारोपण वृहद पैमान पर हो, इसके लिये वृक्षारोपण की पूर्व-तैयारियां की। इस अवसर पर पीटीएस के सीडीआई श्री अनिल तरदाल, आरआई श्री मेवाराम राजौरिया, एएसआई श्री आनन्द कुमार आदि उपस्थित थे।