ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया
उज्जैन । जनप्रतिनिधि ईमानदारी से काम करते चलें और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को साकार कर अन्तिम पंक्ति तक के व्यक्तियों को शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से दिलवायें, तभी उनका सपना साकार हो सकेगा। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शहर की सुन्दरता के लिये हम सबको मिलकर काम करना होगा। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मन्दिर उज्जैन में होने के कारण देश-विदेश के श्रद्धालु उज्जैन में आते हैं, वे शहर की अच्छी छवि का सन्देश बाहर तक पहुंचायें, ऐसा काम हम सबको मिलकर करना है। इस आशय के विचार ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने जयसिंहपुरा स्थित मां हरसिद्धि मांगलिक भवन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के तहत विशिष्ट वृद्धजनों के सम्मान समारोह के कार्यक्रम में व्यक्त किये। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कार्यक्रम के पश्चात 13 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन भ्री किया।
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्री बाबूलाल बिजलीवाला, श्री मनसुखलाल कसेरा, श्री नाथूबा, श्री सुन्दर पटेल का शाल, श्रीफल एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया। महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने भी विशिष्ट वृद्ध महिलाओं श्रीमती गीतादेवी भावसार, श्रीमती मानकुंवर शर्मा का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार का एक ही लक्ष्य है, विकास करना। आपने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हाल ही में नर्मदा यात्रा सम्पन्न की है, उसी प्रकार शिप्रा यात्रा भी निकाली जायेगी। शिप्रा को बचाने हेतु शिप्रा नदी के किनारे अधिक से अधिक वृक्षारोपण हम सबको मिलकर करना होगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। स्वच्छता पर भी हमें ध्यान देना होगा।
महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए शहर को सुन्दर बनाने में सबकी भागीदारी का अनुरोध किया। म.प्र.जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के द्वारा जो प्रेरणा दी गई, उसी के अनुरूप हम सबको काम करना है। कार्यक्रम में श्री भंवरसिंह चौधरी ने भी अपने विचार प्रकट किये। क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती लीलाबाई वर्मा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के अन्त में जयसिंहपुरा में सीमेन्ट-कांक्रीटीकरण रोड का भूमि पूजन किया गया। नगर निगम के पार्षद मद से 13 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड का कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन श्री जयन्त गरूड़ ने किया और अन्त में आभार श्री हेमन्त व्यास ने प्रकट किया।