रिकी पोटिंग ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ कोच
बीसीसीआई ने हाल ही में अचानक टीम इंडिया के कोच के लिए आवेन मंगवा कर अपने इस फैसले से सभी को हैरान कर दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए अपनी राय रखी है. रिकी पोंटिंग ने कहा कि बीसीसीआई को भारतीय टीम का अगला कोच भारत के ही महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ को बनाना चाहिए.
द्रविड़ से बेहतर नहीं मिल सकता
पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि टीम इंडिया का अगला कोच भारत के महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ को बनाना चाहिए, क्योंकि बीसीसीआई को उनसे बेहतर कोच नहीं मिल सकता. द्रविड़ काफी समय से भारत के युवा खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं और इसमें दिलचस्पी भी रखते हैं, इसलिए वो भारत के लिए अच्छा काम कर सकते हैं."
तीनों फॉर्मेट में कोचिंग की है समझ
इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मानना है, "भारत के युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देने से राहुल द्रविड़ को कोचिंग का बहुत बड़ा अनुभव हो गया है और उन्हें तीनों फॉर्मेट की समझ भी है. इसलिए उनसे बेहतर भारत को कोई और कोच नहीं मिल सकता. वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. मैं उनके खेल का बड़ा फैन रहा हूं और मैं उनका दिल से सम्मान करता हूं."