शासकीय भूमि पर अतिक्रमण रोककर लगाया शासकीय बोर्ड
उज्जैन। शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए तहसीलदार राजाराम करजरे के आदेश पर ग्राम उज्जैन जिले की घटिया तहसील के पंचायत गोंसा में सर्वे क्रमांक 427 के हलका क्रमांक 34 पर पटवारी मोनिका ने रेवेंयू इंस्पेक्टर मोहनलाल, ग्राम कोटवार कन्हैयालाल की मौजूदगी में पंचनामा बना कर शासकीय बोर्ड लगवाकर अवैध अतिक्रमण को रोका।